तेजी से अपना व्यापार बढ़ाए सीखे बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाए 2024
Business Website Kaise Banaye - Expert Digital India 2024
आज के डिजिटल भारत में तेजी से बढ़ रहे व्यापर को देखते हुए प्रत्येक Entrepreneur अपने बिज़नेस को गूगल पर लेकर आ रहा है | यह आज का ट्रेंड है की लोग अपने बुसिनेस से लाखो करोड़ो का व्यापर कर रहे है | कोई व्यापारी अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट बेच रहा है तो कोई अपनी सर्विस दे रहा है | आप भी गूगल पर सर्च करते है की बिज़नेस वेबसाइट कैसे |
तो इस ट्रेंड को देखते हुए हमारी टीम एक बिज़नेस वेबसाइट बनवाने के लिए मदद करेगी | वैसे तो गूगल पर ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जहा से आप फ्री ने वेबसाइट बना सकते है लेकिन दोस्तों सिर्फ वेबसाइट बनाने से आपके बिज़नेस पर काम नहीं आएगा | अगर आपको आर्गेनिक लीड चाहिए तो आपको SEO की जरूरत होगी |
जब आप अपनी बिज़नेस वेबसाइट पर SEO कर लेते है तो आपके सभी प्रोडक्ट गूगल पर दिखना शुरू हो जाते है | अगर आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाना चाहते है तो आपको हमारी टीम से संपर्क करना होगा
चरण 1: अपने लक्ष्य निर्धारित करें
अगर आप अपने बिज़नेस को एक नई उचाई पर ले जाना चाहते है | तो उसके लिए आप एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी Hire करे या फिर आपको खुद से वेबसाइट बनानी पड़ेगी | वेबसाइट बनाने से पहले आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी जैसे Image, High Quality Content, Tools, Backlink आदि इन सभी का उपयोग करके आप सबसे पहले वेबसाइट बनाए फिर Do Follow बैकलिंक्स से वेबसाइट को रैंक करवाए
जब आप वेबसाइट को गूगल में लाइव करते देते है तो आपको आर्गेनिक ट्रैफिक से लीड में कन्वर्ट करना होता है | जिससे जब लीड आती है तो उससे बिज़नेस की सेल्स और ब्रांड में वृद्धि होती है |
चरण 2: डोमेन नाम और वेब होस्टिंग चुनें
डोमेन नाम क्या है?
जब कोई वेबसाइट बनाता है तो वह सबसे पहले यही सोचता है की वेबसाइट नाम क्या रखे | अगर आप एक व्यापारी है तो आपको अपने बिज़नेस के हिसाब से ही डोमेन नाम को चुनना होगा | जैसे आप एक उदारहण से समझ सकते है की इस डिजिटल मार्केटिंग का नाम एक्सपर्ट डिजिटल इंडिया है तो इसका डोमेन नाम भी expertdigitalindia.com है | ऐसे ही आप अपने बिज़नेस के नाम से ही अपना डोमेन ले सकते है | यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के नाम से डोमेन रखना चाहते है तो आप वह डोमेन नाम भी रख सकते है
वेब होस्टिंग क्या है?
जब आप डोमेन बुक कर लेते है तो आपको वेबसाइट लाइव करने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है | होस्टिंग एक तरह से मेमोरी होती है जो हमारे वेबसाइट के सभी सामग्री को स्टोर करती है | जिस तहरा से मोबाइल में मेमोरी होती है उसी तरह से प्रत्येक वेबसाइट के लिए होस्टिंग होती है |
अब आप सोच रहे होंगे की यह होस्टिंग कहा से मिलती है तो हम आपको बता दे की अनेक कंपनी है जो वेबसाइट को लाइव करने के लिए होस्टिंग बेचती है | लेकिन वह होस्टिंग आपको रेंट पर मिलती है चाहे आप वह होस्टिंग एक साल के ले या फिर 5 साल के लिए | होसिटंग को आप जितना ज्यादा समय के लिए लेंगे उसी हिसाब से आपको होस्टिंग को चार्ज देना होता है | अब बात करते है की होस्टिंग कौन - कौन सी कंपनी होस्टिंग बेचती है अनेक कंपनी है जैसे Hostinger, Godaddy, Bigrock, आदि |
अपनी आवश्यकताओं के लिए सही विकल्प चुनना
जब आप डोमेन व् होस्टिंग खरीद लेते है तो अब आपको ऐसे प्लेटफार्म देखने होंगे जो आपके बिज़नेस वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन कर सके और आपके अकॉर्डिंग ही वेबसाइट डिज़ाइन हो | वैसे तो मार्किट में बहुत सी थीम मिल जायगी जहा आपको सिर्फ अपने डोमेन पर इनस्टॉल करना होता है | लेकिन आपको थीम कस्टमाइज करना भी आना चाहिए |
अगर आप एक्सपर्ट डिजिटल इंडिया से अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनवाते है तो वह वेबसाइट आपके द्वारा बताए गए डिज़ाइन के अनुसार होगी | वह आपकी कंपनी के लिए लोगो बनाया जाएगा | आप हमारी कंपनी से वर्डप्रेस या फिर लारवेल के द्वारा बनाई जाती है | जिसे आप फ्यूचर में आप अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते है |
चरण 3: एक वेबसाइट बनाने वाला प्लेटफॉर्म चुनें
नि: शुल्क और पेड वेबसाइट निर्माणकर्ता
अब चाहे तो आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते है उसके लिए आपको कही न कही से सीखना होगा | तभी आप अपने एक प्रोफेशनल वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन कर सकते है | अगर आप खुद से फ्री में वेबसाइट डिज़ाइन करते है तो शायद आपको अनेक समस्या देखने को मिले | अगर आप यही सर्विस एक दिगीता मार्केटिंग एजेंसी से करवाते है तो आपको यहाँ बहुत ही अच्छा फायदा देखने को मिलेगा | फिर जब आपकी वेबसाइट बन जाए तो आप अपनी वेबसाइट का बैकअप लेकर रख ले फिर जब चाहे उसको लाइव कर सकते है |
अगर आप बिज़नेस वेबसाइट डिजाइनिंग करवाते है तो मात्र आपको 10000 Rupees में यह सर्विस मिल आएगी अगर आप अपनी वेबसाइट का गूगल के फर्स्ट पेज पर लाने के लिए SEO भी करवा सकते है |
चरण 4: अपनी वेबसाइट का डिज़ाइन और सामग्री बनाएं
आकर्षक और पेशेवर डिजाइन बनाना
एक प्रोफेशनल वेबसाइट को बनाने के लिए आपको कोड का ज्ञान होना चाहिए | तभी आप बिज़नेस वेबसाइट बना सकते है | अगर आपको कोड नहीं आता है तो आप फिर भी वर्डप्रेस से अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बना सकते है लेकिन उसके लिए भी आपको वर्डप्रेस का ज्ञान होना काफी जरूरी है |
जब आप खुद से बिज़नेस वेबसाइट बनाते है तो आपको वेबसाइट के लिए इमेज, कंटेंट की जरूरत होगी | तो इसके लिए आप किसी भी वेबसाइट से इमेज नहीं कॉपी कर सकते आपके पास यूनिक इमेज होना जरूरी है उसी तरह से आपके पास कंटेंट भी यूनिक होना चाहिए |
महत्वपूर्ण पृष्ठों को शामिल करना
एक बिज़नेस वेबसाइट बनाने के बाद उसमे आप अपनी सभी सर्विस या फिर प्रोडक्ट के पेज बनाए साथ ही about Us, Contact Us का भी पेज बनाए | क्योकि किसी भी तहर की वेबसाइट ही क्यों न हो ये सभी पेज बनाने काफी जरूरी होते है तो इसलिए इन सभी बातो का भी आपको ध्यान रखना होगा
चरण 5: अपनी वेबसाइट को लॉन्च करें और उसका प्रचार करें
अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन प्रकाशित करना
जब आप अपनी वेबसाइट ठीक से डिज़ाइन कर लेते है तो आपको गूगल में लाइव करने के लिए गूगल सर्च कंसोल का उपयोग करना होगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट इंडेक्स करनी होती है | जब आप इंडेक्स करते है तो आपको सर्च कंसोल से कुछ दिक्क्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | जैसे आपकी वेबसाइट के पेज का जल्दी से इंडेक्स न होना कुछ Error भी देखने को मिलेंगे | ये सभी Error को solve करने के लिए आपको SEO एक्सपर्ट की जरूरत पड़ सकती है |
सोशल मीडिया और अन्य विपणन चैनलों का उपयोग करके प्रचार करना
एक बिज़नेस का उद्देश्य यह होता है की बिज़नेस को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे तभी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इच्छुक होते है यदि सिर्फ वेबसाइट बना लेने से फिर उसपर बिना किसी प्रमोशन के उम्मीद करना के वेबसाइट से अब काम आएगा तो यह गलत सोचना है | तो इसके लिए वेबसाइट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया जैसे बड़े बड़े प्लेटफार्म का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है | और अधिक से अधिक बैकलिंक का बनाना वेबसाइट की जरूरत होती है |
बिज़नेस वेबसाइट बनाने के फायदे
जब आप अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाते है तो आपको गूगल से 100% काम आना शुरू हो जाता है
एक बिज़नेस वेबसाइट बनने के बाद अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी होता है की आपको गूगल प्रमोशन की जरूरत होती है फिर उसके बाद धीरे धीरे बिज़नेस को ब्रांड बनने में ज्यादा समय नहीं लगता
हमारी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी जो आपको वेबसाइट बनाने के साथ साथ अनेक तरह की सर्विस प्रदान करती है जिससे आपको अधिक से अधिक लीड मिल सके
आप बिज़नेस वेबसाइट से अपने क्लाइंट के डाटा को ज्यादा समय के लिए save कर सकते है |
वेबसाइट को SEO के माध्यम से फ्री में गूगल से आर्गेनिक लीड लेकर आ सकते है | यदि आप जल्दी से अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है तो अपने बिज़नेस के लिए एडवरटाइजिंग भी कर सकते है |
निष्कर्ष
एक बिज़नेस वेबसाइट को बनाने से लेकर उसको गूगल के फर्स्ट पेज में लाने तक का सफर थोड़ा कठिन होता है | क्योकि यह कार्य सिर्फ वही कर सकता है जिसको इसमें अधिक समय का एक्सपीरियंस हो | तो आपको एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी आपकी काफी मदद कर सकती है | जहा पर एक टीम द्वारा कार्य किया जाता है वैसे भी एक बिजनेसमैन को इतना समय नहीं होता है की वह अपनी वेबसाइट पर भी समय दे सके |
अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाना चाहते है तो आप अभी हमे सम्पर्क करे | जिसमे हम वेबसाइट डेवलप से लेकर गूगल के फर्स्ट पेज पर आपके सभी प्रोडक्ट को गूगल में लाएंगे |